Thursday, June 16, 2016

Tuesday, June 7, 2016

Express Entry and Foreign Job Seekers for Canada

What is Express Entry?

Express Entry is an initiative of Citizenship and Immigration Canada. The Express Entry system is designed to create a pool of employment-ready skilled workers to support Canada's labour market needs. It represents a new and mandatory pre-application stage for certain prospective immigrants interested in specific permanent residence program streams in Canada. An instruction guide is available online to help you throughout the process. As an Express Entry candidate, you will be granted access to Job Bank's Job Match. For more information or to register for the Express Entry program, visit the Immigration and Citizenship website.

Where can I find my Job Seeker Validation Code or my Express Entry Profile Number?
Foreign job seekers looking to create a job seeker profile as part of the Express Entry program will need their Express Entry Profile Number and Job Seeker Validation Code. Those will be provided to them by Citizenship and Immigration Canada through their MyCIC account, after they have successfully submitted their Express Entry profile.
For more information on these codes, or for more information about the Express Entry program in general, please consult the instruction guide. If you are unable to find your codes, or believe there is an error with them, please contact Citizenship and Immigration Canada.
To learn more about some requirements of the Express Entry program, please visit the "Creating an Express Entry profile and requirements for entering the pool" page on the Citizenship and Immigration Canada website.
I live outside of Canada and want to work in Canada. Where can I get information on this process?
If you are not a Canadian citizen or a permanent resident, an employment authorization may be required before you begin work or continue working in Canada.
Visit the Citizenship and Immigration Canada website to obtain information and applications for visas and work permits.
Consult the "Before you Leave" section where you can learn about some of the steps you can take to ease your transition to life in Canada before you arrive.

What is the Temporary Foreign Worker Program?
The Temporary Foreign Worker Program (TFWP) enables employers in Canada to hire foreign workers on a temporary basis to meet short-term skill and labour needs when Canadians or permanent residents are not available.
For more information on this program, visit the Temporary Foreign Worker Program website.

Thursday, April 14, 2016

Learn How to Earn Online

ऐसी कई वजह होती हैं कि हम-आप किन्हीं  कारणों से कुछ जल्दी करियर की रेस में शामिल हो जाते हैं। इसी वजह से सेलरी का ग्राफ उतना नहीं बढ़ पाता, जो आज जरूरतों के मुताबिक हो। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप महीने के आखिर में अच्छी खासी रकम खुद के लिए नहीं जुटा सकते। भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉग या वेबसाइट्स टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित हैं। ध्यान रहे कि ब्लॉग बनाने के बाद आपको नियमित रूप से उसे अपडेट करना होगा, जो आपके ब्लॉग के विजिटर्स को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा । ध्यान दें, आपके लेख कहीं से कॉपी किये न हों। आइये जानते हैं कैसे सोशल मीडिया से लेकर तमाम अन्य विकल्प आपकी आय में इजाफा कर सकते हैं।
यूट्यूब
आप भी अक्सर वीडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे। अगर चाहें तो आप इसी यूट्यूब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। आपकी कमाई का आधार वह वीडियो होगा, जिसे अधिक लोगों ने देखा। यूट्यूब आपके वीडियो पर करीब 15 दिन तक नजर रखेगा। इसमें देखा जाएगा कि इन दिनों कितने लोगों ने इस वीडियो को देखा। उसके बाद आप अगले स्तर पर पहुंचते हैं और आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाती है। अगर ऐसा नहीं होता तो भी कोई बात नहीं, आप फिर 2 महीने बाद दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। एक बार रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने के बाद आप अधिक से अधिक वीडियो यहां अपलोड करें। आपको यूट्यूब को विज्ञापन के लिए इजाजत भी देनी होगी। इसके लिए आपको चैनल के डैशबोर्ड पर जाना होगा। आप यह प्रक्रिया अपनाएं-
' वीडियो अपलोड करने के बाद मोनिटाइज करने के पहले वीडियो मैनेजर पर जाएं। वहां ओके करें।
' इसके बाद 'मोनेटाइज विद एड' बॉक्स ओके करें,
' इसके बाद आपका काम खत्म और कमाई शुरू।
ऑनलाइन ट्यूशन
इन दिनों ऐसी कई वेबसाइट हैं, जो अलग-अलग विषयों पर पेड ई-ट्यूटर की सुविधा देती हैं। इनमें  www.tutorvista.com www.2tion.net आदि साइट्स हैं। यूजर्स को इन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद, कुछ ही घंटे पढ़ाकर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इससे एक ओर आपकी कमाई में इजाफा होगा, वहीं आपकी विषय विशेष में जानकारी भी बढ़ती जाएगी। आपके पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ वेबकैम जैसी सुविधा भी जरूर होनी चाहिए।
कुछ जरूरी बातें
' याद रखें, आप जो साइट या ब्लॉग बनाएं, उसे अंग्रेजी में भी जरूर रखें। इससे उस पर गूगल एडवर्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है।
' ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो एड चलाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं।
' इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसा कमाने के इतने साधन दिए हैं, वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के भी मामले सामने आते हैं।
' अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसा डिपॉजिट या जमा करवाने की बात कहे तो उस पर बिल्कुल विश्वास न करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारी देने से जितना हो सके बचें।
फोटो बेचकर भी कमाई
ऑनलाइन अनेक बेवसाइट्स हैं, जिन पर आप फोटो स्टॉक कर सकते है। इसमें शामिल कुछ प्रमुख साइट्स हैं-www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com इन साइट्स में साइट सदस्यों को फोटोज को साइट पर सब्मिट करना पड़ता है।

डोमेन नेम
आप विभिन्न विषयों के कुछ अच्छे नाम सोचकर उनके डोमेन अपने नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं।  जरूरत पड़ने पर आप उन्हें अच्छी कीमत पर किसी को बेच सकते हैं। ऐसे कुछ डोमेन नाम की अच्छी मांग रहती है, जो अलग हों और भविष्य में कोई ब्रांड बन सकें। आपको करना बस इतना
है कि आज उन्हें सस्ती कीमत पर अपने नाम कर लेना है और समय आने पर उन्हें बेच देना है।
फेसबुक
आप सभी के फेसबुक अकाउंट हैं। फिलहाल आप इसे चैट व नए-नए दोस्त बनाने, पिक्चर्स वीडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जरा सोचिए, आपका यही प्लेटफॉर्म अगर नियमित आय देने लगे तो आपका दोस्तों संग टाइमपास भी होगा और कमाई भी। आपने देखा होगा कि बहुत से सिलेब्रिटीज या किसी बिजनेस प्रमोटर के फेसबुक पेज होते हैं। इन एफबी पेज को लाइक करते ही आप उसके सदस्य बन जाते हैं। अब जो भी उस एफबी पेज पर पोस्ट किया जाता है, वह सीधे आपकी वॉल पर दिखने लगता है। आप भी अपने मनपसंद किसी विषय पर एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। याद रहे, आपको रोज उसमें अच्छा कंटेंट पोस्ट करना है। साथ ही आपको अपने दोस्तों सहित अन्य लोगों को इस एफबी पेज का इन्वाइट भी भेजना है। जैसे-जैसे आपके पेज की लोकप्रियता बढ़ती जाएगी, उसके लाइक में भी इजाफा होता जाएगा। एक बार लाइक करने वालों की यह संख्या छह से सात हजार पहुंच जाती है तो अच्छी कीमत पर उसे बेच सकते हैं।
ब्लॉगर
ब्लॉगर गूगल का वह प्लेटफॉर्म है, जहां से आप नया लिखकर कमाई कर सकते हैं।   ब्लॉग बन जाने के बाद उसमें खूबसूरत थीम, कलर व लोगो से सजाएं। हर दिन अपने विचार या कोई लेख पोस्ट करने की आदत बनाएं। पैसा कमाने के लिए आपको एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको विज्ञापन देगा। गूगल को जितनी कमाई उन विज्ञापनों से होगी, वह अपने नियमों अनुसार कुछ रकम आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। ब्लॉग छह माह पुराना होने के बाद आपको गूगल एडसेंस में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग का रिव्यू करता है। उसके बाद अधिकतम 4-5 दिन के अन्दर आपको इसकी स्वीकृति मिल जाती है। labnol.org   के वेबमास्टर अमित श्रीवास्तव की साइट को काफी पसंद किया जाता है, जो इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं।
एसईओ
एसईओ यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर। आप घर बैठे किसी भी वेबसाइट का काम आपने हाथ में ले सकते हैं। आपको साइट की ओर ट्रैफिक को लेकर आना होता है। यह आप फेसबुक पेज, ट्विटर आदि से करते हैं। इसकी बेसिक जानकारी के लिए आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं। अगर आपके पास समय हो तो आप कई वेबसाइट्स का जिम्मा ले सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। दरअसल, यह डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है। धीरे-धीरे इसका मार्केट बढ़ रहा है।
एप आइडिया
आजकल हर दिन नए-नए उपयोगी एप्स आ रहे हैं। लोकप्रिय एप्स को लोग प्लेस्टोर से डाउनलोड करने में देर भी नहीं लगाते। यदि आपके पास भी एप बनाने के अच्छे आइडियाज हैं तो ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद खुद या फिर किसी डेवलपर की सेवाओं से अपने एप बनवा सकते हैं। एप बनने के बाद 30-100 डॉलर वार्षिक फीस देकर आप गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट आदि के स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यहां भी हैं मौके...
सेल्फ पब्लिश बुक

बहुत सी बेबसाइट्स पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने का काम करवाती हैं। साथ ही उसकी रॉयल्टी भी देती हैं। इनमें से प्रमुख है अमेजन। इसके अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग नामक फीचर पर आप कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर अपलोड कर सकते हंै। अधिक जानकारी के लिए-'kdp.amazon.com
ऑनलाइन जॉब
www.odesk.com,  www.elance.com जैसी वेबसाइट्स ऑनलाइन कमाई के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इसके लिए पहले आपको एक टेस्ट देना होता है। इसे पास करने के बाद ऐसी साइट्स सदस्यों के साथ कॉन्ट्रेक्ट करती हैं। और इसके बाद बतौर फ्रीलांसर काम करना शुरू कर देते हैं। प्रति घंटा या अन्य नियमों के हिसाब से आपको पेमंेट किया जाता है।
फ्रीलांस जॉब
ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं, जो आपको पार्टटाइम जॉब देती हैं। आज बहुत से लोग वीकएंड में समय निकालकर अलग से कमाई कर रहे हैं। ये वेबसाइट्स ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजाइनर, डेवलपर, डेटा एंट्री आदि से संबंधित काम देती हैं। शुरुआत ऐसी साइट्स से करें, जो आप से एंट्री फी न लें। 
Courtsy- Live Hindustan